ये प्रयागराज के रहने वाले सर्प मित्र अंकित टार्जन हैं इस समय काफी चर्चा में है। जब इनकी खेलने कूदने की उम्र थी तो सांपों के बीच खेलना पसंद करते थे। जिस उम्र में बच्चों के हाथों में खिलौने होते हैं उस उम्र में अंकित सांपों के नजदीक रहे। घर वालो के मना करने के बावजूद भी अंकित की जिद के आगे वह भी पीछे हट गए।