राजपुर थाना क्षेत्र के खासबरा गांव में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई।शुक्रवार को करीब 4 बजे रिहाना को सोते समय सांप ने काट लिया।परिवार ने पहले मेडिकल सहायता लेने की बजाय झाड़फूंक का रास्ता चुना।वह खोजाफूल गए जहां कई घंटे बीत गए।जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तब वह राजपुर अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मौत हो गई।