गयाजी डीएम शशांक शुभंकर ने आज 9 सितंबर मंगलवार को उदाहरण पेश करते हुए ई रिक्शा से विष्णुपद मेला क्षेत्र पहुंचे।तमाम पदाधिकारियों व अति विशिष्ट व्यक्तियों से अपील किया है कि विष्णुपद क्षेत्र को नो पॉल्यूशन जोन एवं नो हॉर्न जोन व नो वाहन प्रवेश जोन बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। इसकी जानकारी आज दिनांक 9 सितंबर मंगलवार की दोपहर 3 बजे DM शशांक ने दी है।