बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत ग्राम झडवाटांड निवासी काजल देवी पति नरेश सोरेन को अबूआ आवास नहीं मिला।भारी बारिश में इनका मिट्टी का मकान जर्जर हो चुका है जो कभी भी बड़ी घटना को आमंत्रित कर सकता है। इस संबंध में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शमीम अंसारी में मंगलवार दोपहर 2 बजे उनका घर का मुऐना किया तथा अबूआ आवास दिलाने की बात कही ।