APMC के निदेशक उमेश नेगी व प्रेम नेगी ने शनिवार दोपहर 3:40 बजे संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए टापरी में कहा कि बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टरो की एक बैठक हुई है। जिसमे सेब सीज़न से संबंधित विषयो को लेकर आपस में चर्चाएं की है।उमेश नेगी ने कहा कि टापरी सब्जी मंडी में सेब सीज़न के दौरान अल्पाहार,दिन का भोजन का समय निर्धारित किया गया है।और बोली का भी समय निर्धारित किया गया है।