सुजानगढ़। वैष्णो देवी में मंगलवार को हुए भूस्खलन हादसे में सुजानगढ़ के दो सगे भाईयों सहित चार युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ निवासी अनिल सोनी व अरविन्द सोनी अपने बुआ के लडक़े नागौर निवासी संदीप सोनी तथा रिश्तेदार सारोठिया निवासी गजानन्द सोनी के साथ वैष्णो देवी दर्शनों के लिए गये थे। जहां पर मंगलवार को भूस्खलन होने से चारों युवकों की मौत हो गई