परैया के विभिन्न गांवों में 14 सड़क के जीर्णोद्धार का शिलान्यास सोमवार दोपहर 3 बजे गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने किया। विधायक ने नारियल तोड़ कर सड़कों का शिलान्यास किया। गया परैया रोड में पंडित बिगहा से प्राणपुर तक, गया रफीगंज रोड से बोकनारी तक, बोकनारी रोड से कुरमाइन, गया रफीगंज रोड से कष्ठा स्टेशन, कोसड़ीहरा रोड से सारनवादा बढ़ानीय तक आदि सड़क शामिल है।