बहादुरगढ़ में बाढ़ राहत प्रबंधन के लिए सेना की टीम बुलाई गई है। आर्मी की डोट डिविजन हिसार के 80 से ज्यादा जवान बाढ़ राहत प्रबंधन में जुटे हुए हैं। दरअसल मंुगेशपुर ड्रेन टूटने से बहादुरगढ़ के साथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। औद्योगिक क्षेत्र के साथ छोटूराम नगर और विवेकानन्द नगर में लोगों के घरों में चार से पांच फीट तक पानी जमा हो गया है।