अयोध्या। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर निगम की ओर से सर्किट हाउस सभागार में खेल जगत की 25 हस्तियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को ट्रैकसूट और स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।