ग्राम पंचायत झोथरी में बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के कारण बरसाती पानी लोगों के घरों, भवनों में भर जाता है। जिससे आमजन को काफी नुकसान होता है। असुविधा का सामना भी करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी के नाम रीडर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि विगत 25 वर्ष में दो बार सीसी सड़क बनाई जो ऊंची बनी है।