शिवपुरी नपा में हुए 16 लाख रुपए से अधिक के मुरम, कट्टल, गिट्टी घोटाले की जांच में अब पार्षदों के बयान दर्ज होने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को सर्किट हाउस में एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा ने आठ पार्षदों के बयान दर्ज किए। इनमें विजय शर्मा, सरोज रामजी व्यास, कृष्णा वीरू नागर, ताराचंद्र राठौर, रीना कुलदीप शर्मा, राजा यादव और मीना पंकज शर्मा शामिल रहे।