मोतीनगर थाना में आने वाले संतरविदास वार्ड में मस्जिद के सामने रहने वाले एक युवक को उसके ही भतीजे ने चाकू मार दिया। घटना का कारण चाचा द्वारा भतीजे को शराब पीने के लिए मना करने और गालियां देने से मना करने का कारण सामने आया है। पुलिस आरोपी भतीजे के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संतरविदास वार्ड निवासी फरियादी छोटेलाल पिता रिपोर्ट दर्ज करवाई।