बुढ़ाना कस्बे के भटवाडा मोहल्ला निवासी शायबा पुत्री यामीन ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए।पीड़िता ने मीडिया के सामने अपने शरीर पर गर्म चिमटे से पिटाई के निशान दिखाए और बताया कि उनकी शादी 12 साल पहले वसीम नामक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उन पर अतिरिक्त दहेज की मांग घर से निकाल दिया।