गाजीपुर के कासिमाबाद थाने की पुलिस ने नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने रविवार की दोपहर 3 बजे गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक हीरामणि दूबे और उनकी टीम ने बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले 22 वर्षीय नासिर रजा को दबोच लिया। नासिर रजा लंबे समय से फरार चल रहा था।