मिल एरिया थाना क्षेत्र के,मालिक मऊ में बुजुर्ग महिला की, बाउंड्री वॉल गिरकर उसकी,जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।जिसको लेकर महिला ने डायल 112,पुलिस से शिकायत किया है।और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।महिला ने बताया कि उसे,जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। महिला ने,मीडिया कर्मियों से रूबरू होकर अपना बयान भी दिया है।और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।