बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत के जोमरो मोड़ से बष्टमपदा तक सड़क निर्माण के लिए सोमवार शाम चार जोमरो गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा रूपलाल हाईबुरु ने की।जहां मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियू भी उपस्थित हुए।इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जोमरो मोड़ से बष्टमदा तक सड़क जर्जर रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।