शामगढ़ नगर में गणेश चतुर्थी के प्रथम दिन काफी संख्या में गणेश जी की प्रतिमा बिकती हुई नजर आई।इन्हीं बीच में गोबर से निर्मित प्रतिमा भी बिक रही थी,व्यापारी द्वारा बताया गया ही की यह प्रतिमा पर्यावरण के लिए काफी अनुकूल है। यह विसर्जन के समय पानी में गल जाएगी और इस प्रतिमा को काफी लोग पसंद भी करते हैं। यह प्रतिमा गोबर से निर्मित है सीतामऊ से बेचने आए व्यापारी ।