बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन(गोप गुट)ने शुक्रवार को 2:00 बजे से बीआरसी के पास शिक्षक दिवस वेदना दिवस के रूप में मनाया। नेतृत्व करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने कहा कि 8 महीने गुजर जाने के बाद भी बिहार के विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो सका है। अन्य मांगों पर चर्चा की गई और कहा गया कि आंदोलन का रूख भी अख्तियार किया जा सकता है।