पटियाली कस्बा में तहसील रोड स्थित रामलीला ग्राउंड पर बीती रविवार की रात 10 बजे श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कस्बा के दवा विक्रेता वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार शर्मा ने फीता काटकर एवं भगवान गणेशजी के स्वरूप का पूजन व आरती कर श्रीराम नाटक महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारियों ने उद्घाटनकर्ता को सम्मानित किया।