दमोह ग्वारी के रहने बाले देवेंद्र का विवाह पथरिया की राखी के साथ 15. जून .2022 को हुआ था। शादी के बाद से ही राखी का कहना था कि देवेंद्र से मेरी शादी मेरी मर्जी के बिना हुई है। वहीं देवेंद्र का कहना था के रखी मोबाइल का उपयोग करके घण्टो समय बिताती है, विवाद बड़ा और न्यायालय पहुंचा। जहां समझाइश के बाद दोनों पुनः एक हुए जिन्होंने न्यायाधीशों ने बधाईयां दी।