मुरैना शहर की मिल एरिया रोड व दत्तापुरा क्षेत्र के निवासियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर सड़क पर बढ़ते जाम व गंदगी की समस्या से राहत दिलाने की मांग की।मांग कि पार्किंग सुविधा न होने से वाहन अव्यवस्थित खड़े रहते हैं, जिससे हर समय जाम लगता है और पास में गंदगी है।नागरिकों ने वाचनालय परिसर में मल्टी-लेवल पार्किंग निर्माण व नियमित सफाई व्यवस्था की मांग की।