काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर शाम करीब 7:30 बजे एक स्कार्पियो ने लूना सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसा बिक्रमगंज-डेहरी एनएच 120 जमुआ पेट्रोल पंप के पास की है। जहां लूना पर सवार अमौरा गांव निवासी अरविंद महतो (32) और अशोक सिंह (55) काराकाट से बाजार होकर पेट्रोल लेने जा रहे थे। दोनों पशु व्यापारी हैं।