मुरैना जिले में ग्वालियर–कैलारस रेलमार्ग पर आज रात बड़ा हादसा टल गया।कैलारस से ग्वालियर जा रही मेमू ट्रेन जब अंबिकेश्वर और बानमौर स्टेशन के बीच पहुंची,तभी अचानक पटरियों पर एक भैंसा आ गया।ट्रेन उससे टकराई तो भैंसा मौके पर ही मारा गया और नीचे फंस गया।ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन तुरंत रोक दी।यात्रियों और कर्मचारियों ने मशक्कत कर भैंसे को बाहर निकाला।