गांव शहापुर नंगली के मौजूदा सरपंच अब्दुल्ला ने बताया कि गांव में एक नशा के खिलाफ कमेटी बनी हुई हैं। जो भी गांव में नशा बेचता है और नशा करता हैं उनकी निगरानी की जा रही है। आज एक बड़े नशा तस्कर को कमेटी के सदस्यओ ने पकड़ा लिया है। उसके पास से कुछ नशीला पदार्थ भी मिला है। नशा तस्कर को नूंह सिटी थाना की पुलिस के हवाला के दिया हैं।