पसही उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति के लिए 33/11 केवीए का नया कंट्रोल रूम बनेगा, इससे बारिस के पानी भरने से बचाव होगा यह जानकारी एक्सईएन ने बुधवार दोपहर 12 बजे दिया।करमा के पसही विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाले सभी फीडरो के लगभग 180 गांव की सप्लाई की जाती है। इस उपकेंद्र पर बना 33 / 11 केवीए पावर हाउस में बरसात के दिनों में पानी भर जाता है।