नेचर विलेज के संस्थापक सह पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार को नरियाना समेत कई गांवों में राष्ट्र गुणगान तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। उक्त जानकारी 11 बजे दी गई। यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को राष्ट्रीय एकता, स्वच्छ राजनीति से अवगत कराना था।