शहर के चांदनी चौक से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर मंगलवार शाम लगभग 5 बजे एक सड़क दुर्घटना में टोटो और ढेला के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा एसडीपीओ आवास के सामने हुआ, जहां अचानक हुई टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना में टोटो चालक व ढेला चालक को गंभीर चोटें आईं हैं।