बिलासपुर धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा में श्री श्री शारदीय दुर्गा देवी की महानवमी विहित पूजा संपन्न हुई। मां दुर्गा का नवम रूप ‘सिद्धिदात्री’ का माना जाता है। नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा और कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रों का बुधवार को समापन हो गया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।