30 अगस्त, शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में एसएमसी अध्यक्ष नेहरूलाल साहू द्वारा स्वेच्छा से नेवता भोज का आयोजन किया गया,नेवता भोज में जलेबी, मिक्चर,अमरूद, बिस्किट,चाकलेट परोसा गया। सभी बच्चे प्रफुल्लित होकर नेवता भोज का आनंद लिए।प्रधान पाठक गफ्फार खान ने नेवता भोज के बारे में बताया कि समाज के किसी भी नागरिको द्वारा स्वेच्छा से न्योता भोज दिया जा सकता है