पाली स्थित कुटिया धाम भगवान झूलेलाल का छत्र और दान पेटी की चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है मंदिर समिति ने चोरी की सूचना पाली थाने में पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।कुटिया धाम में भगवान के चांदी का छत्र और दान पेटी की चोरी की जानकारी पुजारी को जब लगी। चोरो ने दान पेटी बरही के तालाब के पास फेंक दी है। घटना की जानकारी पर पा