अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शांतिकुंज हरिद्वार से निकली राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा गुरुदेव के तप एवं अखंड ज्योति की ऊर्जा को जन जन तक पहुंचाते हुए रविवार सुबह 12बजे खमेरा से देलवाड़ा लोकिया पहुंची। रथ यात्रा का रघुनाथ सिंह का गडा,हिम्मत सिंह का गडा, छोटा रुजिया,हरो,गणेशपुरा, रुजिया ,आदि दर्जनों गावों ने स्वागत किया।