नर्मदा में गणेश विसर्जन के दौरान युवक डूबा,NDRF की टीम तलाश में जुटी रविवार करीब 10:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले के करेली से बेहतर खबर सामने आई है सधरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया जो की करेली का रहने वाला बताया गया है NDRF की टीम तलाश कर रही है फिलहाल अभी तक युवक का कोई पता नहीं चला है, चिकनी मिट्टी होने के कारण हूआ हादसा