साउथ वेस्ट जिला की साउथ केंपस थाना की पुलिस टीम ने घर में सेंधमारी के मामले में 1 शातिर सेंधमार को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अमित थापा उर्फ खुजली के रूप में हुई है, यह मोती बाग का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस टीम ने 2 चांदी की अंगूठी, 6 बाथरूम के नल और 1 इलेक्ट्रिक मिक्सर ग्राइंडर को बरामद किया है।