सांसद गणेश सिंह नवरात्रि के अवसर में मा शारदा के दर्शन करने के उपरांत परसमनिया पहाड़ के विभिन्न गाँवो में पहुचे। इस दौरान वह गढ़ोत,कूम्ही, बसहा,पटिहट,व परसमनिया गाव पहुचे जहा आयोजित कार्यक्रम में हुए सम्मलित। इस दौरान परामनिया पहाड़ के लोगो को कहा कंजर्वेशन की वजह से यहाँ के निवासियों को नही होगा नूक्सान।इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन नाम देव रहे मौजूद।