मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन पर 7 लाख की रिश्वत देने का आरोप उजागर करने वाले मजदूर नेता जुगल किशोर राठौर ने पुलिस महानिदेशक भोपाल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। राठौर ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों पर समान रूप से लागू होता है, लेकिन कॉरपोरेट घरानों पर कार्रवाई से पुलिस और सरकार बच रही है।