मुहर्रम का चांद नज़र आते ही शिया समुदाय में ग़म का माहौल, घरों पर काला निशान लगाकर शोक का ऐलान किया गया है मुजफ्फरपुर में आज शुक्रवार को शाम करीब छह बजे मुहर्रम का चांद नज़र आ गया है आज से शिया समुदाय इमाम हुसैन के गम में शोकवार हो गए चांद रात से पहले ही इमामबाड़ों और आजाखानो को सजा दिया गया है, शिया समुदाय के घरों पर काला निशान जो शोक का प्रतीक है लगा दिया