पथरिया नरसिंहगढ़ की सुनार नदी में रविवार शाम दो किशोर डूबने की खबर पर गोताखोर और होमगार्ड/एसडीआरएफ की टीम आज सुबह से गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही थे, जिन्होंने एक किशोर का शव दोपहर में ढूंढ निकला था,वहीं दूसरे का शव भी नदी से निकाल लिया गया है। पुलिस ने पहले निसार कुरैशी की लाश का पंचनामा कर परिजन को पोस्ट मार्टम के लिए सौंप दिया है।और अब दूसरा शव माजिद