कार्यक्रम का आरंभ श्रीआनंदकंद ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में अपराह्न काल 03 बजे स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण से हुआ। तत्पश्चात पथ संचलन निकाला गया जो ठाकुरबाड़ी से निकलकर मां दुर्गा मंदिर स्टेशन चौक, विवेकानन्द मार्ग, हरिश्चन्द्रपुर होते हुए मछली पट्टी आदि स्थानों से होते हुए एन डी रूंगटा जलालगढ़ के मैदान में पहुंची।