छत्तीसगढ़ में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के लोगों को मिल रहा है सीधा लाभ। इसका एक बेहतरीन उदाहरण है कोंडागांव जिले के दहिकोंगा निवासी मुरारी दास मानिकपुरी, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला पक्का मकान। मुरारी का सपना था अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित और स्थायी घर का, जो अब इस योजना की मदद से साकार हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की प्रतिबद्धता और राज्य सरकार की योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन से प्रदेश के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है, जिससे लोगों का जीवन बेहतर हो रहा है।