कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद एवं ब्लाक स्तर पर पंचायत एडवॉसमेन्ट इण्डेक्स की (पी.ए.आई.) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं पी.ए.आई. 2.0 हेतु डेटा वैलिडेशन समिति के सदस्यों एवं हितधारकों की जनपद स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।