भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी सासाराम गांव में गुरुवार को नदी में डूबने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 72 वर्षीय शिव नारायण राम, पिता स्व. मोती लाल राम, निवासी छोटकी सासाराम के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि वे गुरुवार को शौच के लिए गए थे। इसी दौरान पुल के पास नदी में हाथ-पैर धोते समय अचानक गहरे पानी में चले गए।