कुक फॉर गुरु सीजन 3 कार्यक्रम, DCEB Edu World के सहयोग से आयोजित हुआ। शिक्षक दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम ने गुरु-शिष्य परंपरा को रचनात्मक अंदाज में जीवंत किया। द्वारका की 13 प्रमुख स्कूलों के छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए स्वादिष्ट और रचनात्मक व्यंजन बनाए। प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर हुई, जिसमें ITL पब्लिक स्कूल विजेता रहा।