रावतपुर थाने में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिसकर्मियों ने युवक को फंदे पर लटकता देखा तो आनन फानन में हैलेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। संवेदनशील इलाका होने के चलते सतर्कता रखते हुए कई थानों का फोर्स और पीएसी बल तैनात किया गया है।डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने गुरुवार सुबह 9:30 बजे बताया घटना की जांच की जा रही है।