लखीमपुर खीरी जिले के भंसड़िया लालपुर बैरियर के पास स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल का सच एक दर्दनाक घटना से उजागर हुआ। प्रसव पीड़ा के दौरान जहां परिवार नन्हीं किलकारी का इंतजार कर रहा था, वहीं डॉक्टर ने नवजात शिशु के जन्म के साथ ही महिला की बच्चेदानी निकाल दी।पीड़ित विनोद कुमार अपनी पत्नी को गोद में उठाकर पहुंचा था डीएम से मामले की शिकायतकी थी।