हेरहंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत खैराटांड़ निवासी जगेश्वर उरांव के हत्या कर खुलासा कर दिया है। इसकी हत्या गांव के ही वीरेंद्र उरांव पिता रामविलास उरांव के द्वारा ओझा गुनी के शक पर किया गया था। थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने गुरुवार संध्या 6 बजे प्रेस बयान जारी कर दी है lप्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने जुर्म कबूल की हैl