जिले में होकर गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे लबान व कराड़िया के बीच फिलहाल बन्द कर दिया गया है। जिसके चलते लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशासन के निर्देश पर ट्रेफिक को बन्द करने से वाहनों को हुई परेशानी। कंपनी के मैनेजर शिवम दुबे सोमवार दोपहर 12 बजे बताया की सड़क की मरम्मत के चलते इसे प्रशासन के निर्देश पर बन्द का निर्णय लिया ह