चंदौली जिले में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार शाम अधिक सवारी बैठाने वाले 39,बिना हेलमेट के 93 नो पार्किंग वाले 80 सहित कुल 321 वाहनों का यातायात पुलिस टीम ने चालान किया। कुल वाहनों से ₹383800 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा ऑटो,ई-रिक्शा पर लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके आम जनमानस को ऑटो ई-रिक्शा के बारे में जानकारी दी गई।