धौरासांड–दाईजबहार मार्ग पे ईब नदी पर पुल को स्वीकृति, ग्रामीणों में जश्न मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धौरासांड–दाईजबहार मार्ग पर ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल और पहुँच मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़ 18 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।पुल की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने बाजे-गाजे और पारंपरिक गीतों के साथ जश्न मनाया। इसके बनने से आसपास के गाँवों की दूरी कम होगी और झारखंड–