समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के चकभेली चौक के पास बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान हलई थाना क्षेत्र के कौवा गांव निवासी भुजा दुकानदार भाग्य नारायण के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बुधवार शाम सदर अस्पताल भेजा। मृतक के संबंधी चंदन कुमार ने कहा कि भाग्य नारायण भुजा बेचकर जीवन यापन करते थे।