उपमंडल कंडाघाट में रविवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है। SDM कंडाघाट गोपाल चंद शर्मा ने बारिश को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे लोग घरों से जरूरी कार्य होने पर ही निकलें वहीं नदी नालों से दूर रहें क्योंकि लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता हैं।